अंतरराष्ट्रीय

अधिकतर अमेरिकन्स ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज मिस की : यूएस सीडीसी
26-Apr-2021 7:46 PM
अधिकतर अमेरिकन्स ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज मिस की : यूएस सीडीसी

वॉशिंगटन, 26 अप्रैल | "उदाहरण के लिए, यदि किसी व्यक्ति को राज्य द्वारा संचालित एक क्लिनिक में अपनी पहली खुराक मिली, और एक स्वास्थ्य क्लिनिक से दूसरी खुराक, तो उन्हें जोड़ा नहीं जा सकता है, और ऐसा लग सकता है कि वे दूसरी खुराक से चूक गए।"

प्रवक्ता ने कहा, हालांकि देरी या छूटी दूसरी खुराक के पीछे के कारणों को आगे के विश्लेषण की आवश्यकता है।

रविवार को प्रकाशित सीडीसी आंकड़ों के अनुसार, कोविड 19 टीकों की लगभग 229 मिलियन खुराक अमेरिका में प्रशासित की गई हैं। शनिवार के बाद से लगभग 3 मिलियन से अधिक प्रशासित खुराक की सूचना दी गई थी।

सीडीसी के डॉ अमांडा कोहन ने सीएनएन के हवाले से कहा, कि जॉनसन एंड जॉनसन कोविड 19 वैक्सीन पर हालिया रोक लगा दी गई थी।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट