अंतरराष्ट्रीय
हरारे, 24 अप्रैल | राजधानी हरारे से 32 किमी पूर्व में आर्कटुरस के पास जिम्बाब्वे (वायुसेना) के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर से टकरा गया। एएफजेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि चार पीड़ितों में से दो पायलट और एक टेक्नीशियन थे, साथ ही जमीन पर एक बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि एक अन्य युवा लड़की और उसकी मां को चोटें लगीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
एएफजेड ने कहा कि अगस्ता बेल 412 हेलिकॉप्टर से दो पायलट और एक एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन, मान्या एयरफोर्स बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गए थे।
जब विमान के साथ संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका, तो उसकी खोज और बचाव अभियान को शुरु किया गया, जिसके बाद आर्कटुरस में विमान का मलबा मिला।
एएफजेड के कमांडर एयर मार्शल एलसन मोयो ने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जानमाल की क्षति से हम बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाए और दुआएं मृतकों के परिजनों और दुर्घटना के बाद घायल हुए लोगों के साथ हैं।"
मोयो ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी। (आईएएनएस)


