अंतरराष्ट्रीय

चार्ल्स शोभराज ने नेपाल की जेल से विदेशी मीडिया को कैसे दिया इंटरव्यू
04-Apr-2021 8:08 AM
चार्ल्स शोभराज ने नेपाल की जेल से विदेशी मीडिया को कैसे दिया इंटरव्यू

-कमल परियार

'बिकनी किलर' कहे जाने वाले चार्ल्स शोभराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वो भी दो वजहों से.

पहली वजह तो ये है कि नेटफ़्लिक्स और बीबीसी की क्राइम ड्रामा सिरीज़ 'द सर्पेंट' उन्हीं की ज़िंदगी की कहानी बताई जा रही है.

दूसरी वजह, विदेशी मीडिया में छपे उनके इंटरव्यू से जुड़ी है जिसे लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि जेल के एक क़ैदी ने आख़िर मीडिया से कैसे बात की.

नेपाल की राजधानी काठमांडू की सुंधारा सेंट्रल जेल के प्रमुख ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी करने के लिए दस दिनों की मोहलत दी गई है.

चार्ल्स शोभराज पर चार दशक पहले नेपाल में एक अमेरिकी और एक कनाडाई महिला की हत्या का आरोप है. वे लगभग 17 साल से सुंधारा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

ब्रिटेन की दो पत्रिकाओं में शोभराज की क़ैद और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट छपी है.

नेपाल के गृह मंत्रालय का कहना है कि किसी क़ैदी का मीडिया को इंटरव्यू देना ग़ैरक़ानूनी है और इस मामले की जांच की जा रही है.

मंत्रालय के प्रवक्ता चक्र बहादुर बुढा ने कहा, "गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले किसी भी विभाग ने किसी भी मीडिया आउटलेट को चार्ल्स शोभराज का इंटरव्यू लेने की इजाज़त नहीं दी है."

जेल प्रबंधन का भी यही कहना है कि शोभराज के इंटरव्यू के लिए इजाज़त नहीं दी गई थी, हालांकि कुछ विदेशी मीडिया प्रतिष्ठानों ने इसके लिए पूछा था.

साक्षात्कार के प्रकाशन के बाद सरकार ने सेंट्रल जेल को 'तेजी से जांच' करने का निर्देश दिया.

नेपाल पुलिस के पूर्व उप महानिरीक्षक हेमंत मल्ल ने कहा कि ये दुखद है कि जेल प्रशासन को पता नहीं था कि शोभराज मीडिया के संपर्क में था. उनका कहना है कि इस घटना ने जेल की सुरक्षा की कमजोरी को फिर उजागर कर दिया है.

शोभराज ने किससे बात की?
सेंट्रल जेल की जेलर लक्ष्मी बाँस्कोटा ने कहा, "जेल के अंदर से शोभराज ने इंटरव्यू कैसे दिया? इसकी जांच के लिए हमारे पास 10 दिनों का समय है. हमें भरोसा है कि इस दौरान तथ्यों का पता चल जाएगा."

शुरुआती जांच से पता चला है कि शोभराज ने हफ़्ते में कम से कम दो बार रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को बुलाने के अपने अधिकार का दुरुपयोग किया होगा.

जेलर लक्ष्मी बाँस्कोटा ने बताया, "शोभराज ने अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को बुलाया हो और मीडिया को अपना इंटरव्यू रिकॉर्ड कराया हो, लेकिन ये पक्का नहीं है."

जेलर का ये भी दावा है कि जेल में फ्रांसीसी भाषा के अनुवादक की कमी के कारण भी ऐसी समस्या हो सकती है.

जेल प्रशासन कैदियों की बैठक की जगह के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है.

अपनी सफ़ाई में जेल प्रशासन ये दावा भी कर रहा है कि हाल ही में वकील को छोड़कर किसी ने भी शोभराज से जेल में मुलाकात नहीं की है.

ग़लती कहां और कैसे हुई?
जेलर लक्ष्मी बाँस्कोटा का दावा है कि शोभराज ने फ्रेंच और अंग्रेजी की मिलीजुली भाषा का इस्तेमाल किया हो और हो सकता है कि उन्होंने अनुवादक न होने की कमी का फायदा उठाया हो.

नेपाल में ये नियम है कि कैदी हफ़्ते में दो बार रिश्तेदारों और परिवार के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर सकते हैं.

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि टेलीफोन पर बात करते समय विदेशियों के लिए केवल अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल की ही इजाज़त है.

दूसरी तरफ़, जेल प्रशासन का कहना है कि कैदियों को टेलीफोन पर बातचीत करने से पहले कम से कम तीन नंबर मुहैया कराना होता है और उनमें से केवल दो से संपर्क किया जा सकता है.

जेलर लक्ष्मी बाँस्कोटा ने कहा, "उसी सुविधा के तहत, शोभराज ने हर हफ्ते फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ टेलीफोन पर बात की."

सेंट्रल जेल ने शोभराज के कॉल के सभी विवरण मामले की जांच कर रहे विभाग को सौंप दिए हैं और इस पहलू की गहराई से पड़ताल की जा रही है.

कैसा है शोभराज का आचरण?
जेल प्रशासन ने बताया कि शोभराज का आचरण इससे पहले ऐसा नहीं था जिससे किसी को कोई परेशानी हो या फिर उन्होंने जेल का कोई अनुशासन तोड़ा हो.

हालांकि कुछ साल पहले शोभराज पर अनुशासनहीनता और अन्य क़ैदियों को भड़काने के आरोप लगे थे.

जेल के नियमों के अनुसार, 70 साल के ज़्यादा उम्र के नेपाली क़ैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर रिहा किया जा सकता है.

ये कहते हुए कि इस प्रावधान को नेपाली नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों के मामले में भी लागू किया जाना चाहिए, उन्होंने अपनी रिहाई के लिए बार-बार याचिका दायर की थी.

'बिकनी किलर' और 'सीरियल किलर' के नाम से मशहूर रहे शोभराज पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में 20 से अधिक लोगों की हत्या करने का आरोप है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट