अंतरराष्ट्रीय

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' ने ईरान के प्रतीक चिह्न को लेकर किया ये बदलाव
10-Jan-2026 7:15 PM
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' ने ईरान के प्रतीक चिह्न को लेकर किया ये बदलाव

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ ने ईरान के झंडे पर प्रतीक चिह्न को बदलकर 'शेर और सूरज' कर दिया है.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, एक्स में एक फ़्री सॉफ्टवेयर एक्टिविस्ट रूज़बेह पोरनाडर ने इसके बारे में बताते हुए लिखा कि यह बदलाव एन्ड्रॉयड और आईफ़ोन एप्स में नहीं दिखेगा, जो गूगल और एपल इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.

एक्स पर इमोजी में जाकर अगर आप ईरान टाइप करेंगे तो अब आपको इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के निशान की जगह ‘शेर और सूरज’ के प्रतीक वाला इमोजी दिखेगा.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, इसके बारे में उस वक़्त पता चला जब इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के कुछ अधिकारियों और संस्थानों ने, जिन्होंने एक्स-नेटवर्क पर अपनी इमेज के साथ इस्लामिक रिपब्लिक के प्रतीक वाले झंडे का इस्तेमाल किया था, उनके प्रतीक को बदलकर शेर और सूरज कर दिया गया.

इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के अकाउंट से इमेज के बगल से झंडा हटा दिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट