अंतरराष्ट्रीय

यूएस कैपिटल बिल्डिंग पर हमले में एक पुलिस अफ़सर की मौत
03-Apr-2021 8:02 AM
यूएस कैपिटल बिल्डिंग पर हमले में एक पुलिस अफ़सर की मौत

वॉशिंगटन में यूएस कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) कॉम्प्लेक्स पर हुए हमले में एक पुलिस अफ़सर की मौत हो गई है जबकि एक अन्य अफ़सर ज़ख़्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस का कहना है कि एक कार ने सुरक्षा बैरिकेड में टक्कर मारी थी जिसके बाद उसके ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर चाक़ू से हमला किया था.

इसके बाद पुलिस अफ़सरों ने संदिग्ध पर गोली चलाई जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

हमलावर की हुई पहचान
संदिग्ध हमलावर की पहचान 25 वर्षीय नोआह ग्रीन के रूप में हुई है.

अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ ने हमलावर की पहचान की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि उसका कोई पुलिस रिकॉर्ड मौजूद नहीं है और उसका सेना से कोई संबंध रहा हो ऐसा भी नज़र नहीं आता है.

वहीं, हमले में मारे गए पुलिस अफ़सर की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है.

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कार्यकारी कैपिटल पुलिस प्रमुख योगानंद पिटमैन ने बताया कि इसके बारे में बताते हुए उन्हें गहरा दुख है कि अफ़सर विलियम बिली इवांस नहीं रहे.

बताया गया है कि इवांस कैपिटल पुलिस फ़ोर्स में बीते 18 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे.

आतंकी घटना नहीं बताई गई
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान वॉशिंगटन डीसी के कार्यकारी पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नज़र नहीं आता है.

शहर के मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के कार्यकारी प्रमुख ने कहा, "यह हमला चाहे क़ानून स्थापित करने वाली संस्थाओं पर किया गया हो या किसी और पर, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इसके बारे में सबकुछ पता लगाएं और हम यह करेंगे."

कैपिटल बिल्डिंग के आसपास भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है.

चश्मदीदों के मुताबिक़, कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू के एंट्री पॉइंट पर वाहन ने बैरिकेड को टक्कर मारी यह वह जगह है जहां से हर रोज़ कैपिटल बिल्डिंग में सीनेटर और उनका स्टाफ़ जाता है.

हालांकि, कांग्रेस का सदन अभी स्थगित है जिसके कारण कैपिटल कॉम्प्लेक्स में आज अधिकतर राजनेता नहीं हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडन दिन में ही कैम्प डेविड में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए चले गए थे.

हालांकि, कुछ पत्रकार, श्रमिक और कैपिटल हिल के कर्मचारी कैपिटल ग्राउंड पर शायद मौजूद हैं.

स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे के क़रीब कैपिटल पुलिस के एलर्ट सिस्टम से सभी नेताओं और उनके स्टाफ़ को ईमेल गया कि वे इमारत की खिड़कियों और दरवाज़ों से दूर हो जाएं. बाहर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर छिपने के लिए कहा गया था.

घटनास्थल से आ रहे फ़ुटेज में हवा में हेलीकॉप्टर को उड़ते और दो लोगों को स्ट्रेचर पर एंबुलेंस की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है.

वहां मौजूद लोगों को इलाक़े को ख़ाली छोड़ देने के लिए कहा गया है.

इससे पहले 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की दंगाई भीड़ घुस गई थी और उसने वहां पर उत्पात मचाया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट