अंतरराष्ट्रीय

लीमा, 28 मार्च | पेरू के सेंट्रल हाइवे पर छह टैंकर ट्रकों का एक काफिला फट गया, जिसके बाद यहां कई मौतों की खबर है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख कर्नल एरलिन सिल्वा ने ये जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में, सिल्वा ने बताया कि यह दुर्घटना एक पहाड़ी से गिरने वाले चट्टानों की वजह से हुई।
सिल्वा ने बताया, एक चट्टान ने पहले एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे टैंक फट गया। इसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट के तुरंत बाद आग लग गई।
आग बुझाने और घायलों की मदद के लिए क्षेत्र में लगभग 10 अग्निशमन इकाइयों को लगाया गया।
विस्फोट से राजमार्ग पर कारों और अन्य वाहनों के आवागमन भी प्रभावित हुआ।
परिवहन और संचार मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित है और ड्राइवरों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। (आईएएनएस)