अंतरराष्ट्रीय

गुटेरेस में यमन, सऊदी में हुए हमले की निंदा की
09-Mar-2021 10:09 AM
गुटेरेस में यमन, सऊदी में हुए हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 9 मार्च| संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन और सऊदी अरब में हुए हमले की निंदा की है। उनके प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है। सोमवार को गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, "बात साफ है कि इस तरह की कार्रवाई हमारे विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ द्वारा किए जा रहे मध्यस्थता के प्रयासों के लिए हानिकारक है, जो इस संघर्ष को खत्म करने के उद्देश्य से दोनों पक्षों के साथ काम करना जारी रखेंगे।"

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक एक प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हम सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करने का आग्रह करते हैं।"

डुजारिक ने कहा कि यह निंदा हूती विद्रोहियों द्वारा रविवार को सऊदी अरब के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की थी।

उन्होंने आगे कहा, "हम सना और हुदेदा में रविवार को सऊदी नीत गठबंधन द्वारा किए गए हवाई हमले को लेकर भी चिन्तित हैं।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट