अंतरराष्ट्रीय

इराक में आईएस के हमले में 3 की मौत
18-Feb-2021 7:18 PM
इराक में आईएस के हमले में 3 की मौत

बगदाद, 18 फरवरी | इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के आतंकवादियों के हमले में तीन अर्धसैनिक हाशद शाबी के सदस्य मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। एक सुरक्षा सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय पुलिस अल शादी के हवाले से बताया कि बुधवार देर रात उस समय हिंसा हुई, जब आईएस के आतंकवादियों ने इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 165 किलोमीटर दूर खानकीन के पास हाशाद शबी की 28 वीं ब्रिगेड की चौकियों पर हमला किया।

अल-सादी ने कहा कि हमले से दोनों पक्षों के बीच भयंकर टकराव हुआ और हमलावरों के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

अल-सादी ने कहा कि गुरुवार तड़के इराकी सेना, पुलिस और हाशद शाबी के एक संयुक्त दल ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद हमलावर पास के बीहड़ क्षेत्र में भाग गए। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट