अंतरराष्ट्रीय

जापान में फ़ुकुशिमा के नज़दीक 7.1 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप
13-Feb-2021 10:33 PM
जापान में फ़ुकुशिमा के नज़दीक 7.1 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप

जापान में शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 11.08 बजे पूर्वी समुद्री तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है और अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

एएफ़पी समाचार एजेंसी ने बताया है कि अमेरिका और जापानी प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की है.
अमेरिकी एजेंसी यूएसजीएस के अनुसार, फ़ुकुशिमा के पास प्रशांत महासागर में 54 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था.
वहीं, समाचार एजेंसी एपी ने जापान के सरकारी टीवी प्रसारक एनएचके टीवी के हवाले से ख़बर दी है कि भूकंप की वजह से फ़ुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को क्या किसी तरह का कोई नुक़सान हुआ है इसकी जांच की जा रही है और साथ ही यह भी कहा है कि देश के किसी अन्य न्यूक्लियर प्लांट में किसी और तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है.
एनएचके टीवी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 थी.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 थी और इसका केंद्र नामी शहर से 70 किलोमीटर दूर था. फ़ुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट नामी शहर में ही है.
जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार नामी में आए इस शक्तिशाली भूकंप के बाद शहर में और दो बार भूकंप के झटके आए हैं. जहां एक की तीव्रता 4.9 मापी गई है वहीं अन्य 5.3 की तीव्रता का भूकंप था.
भूकंप के झटके राजधानी टोक्यो से लेकर देश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों तक महसूस किए गए. यह वही इलाक़ा है जहां मार्च 2011 में सुनामी और भूकंप की वजह से भयंकर तबाही हुई थी.
साल 2011 में फ़ुकुशिमा में आए भयंकर भूकंप के कारण सुनामी आई थी और इस घटना में 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
जापान में भूकंप आने के बाद इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट