अंतरराष्ट्रीय

क्रूज बेकहम ने डेढ़ लाख डॉलर में नीलामी के लिए रखी अपनी हुडी
17-Jan-2021 12:56 PM
क्रूज बेकहम ने डेढ़ लाख डॉलर में नीलामी के लिए रखी अपनी हुडी

लंदन, 17 जनवरी | फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम और उनकी डिजाइनर पत्नी विक्टोरिया बेकहम के बेटे क्रूज ने अपने हुडी को नीलामी के लिए रखा है और इसकी कीमत 1.50 लाख डॉलर (1 करोड़ रुपये से ज्यादा ) लगाई है। द सन डॉट को डॉट यूके की रिपार्ट के मुताबिक, 15 साल के क्रूज ने अपने कलेक्शन से लुई विटॉन की सुप्रीम हुडी को महंगी कीमत लगाते हुए बेचने के लिए रखा है। इसके साथ ही उन्होंने यह हुडी पहने हुए अपनी एक फोटो भी साझा की है।
डेविड और विक्टोरिया के डिजाइनर दोस्त किम जोन्स ने क्रूज को यह हुडी उपहार में दी थी। इस हुडी को लेकर पोस्ट में लिखा गया है, "क्रूज बेकहम की एक सुप्रीम एक्स लुइस विटॉन बॉक्स लोगो हुडी, जिसे किम जोन्स ने उन्हें उपहार में दिया था। इसे 150,000 डॉलर में अभी खरीदें।"
बता दें कि क्रूज बेकहम दंपति की तीसरी संतान हैं। उनके दो बड़े भाई- ब्रुकलिन और रोमियो और एक छोटी बहन हार्पर है।
(आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट