अंतरराष्ट्रीय

बुरकीना फासो के जांगो ने वर्ल्ड इंडोर ट्रिपल जम्प रिकार्ड तोड़ा
17-Jan-2021 12:22 PM
बुरकीना फासो के जांगो ने वर्ल्ड इंडोर ट्रिपल जम्प रिकार्ड तोड़ा


पेरिस, 17 जनवरी | बुरकीना फासो के एथलीट ह्यूज जांगो ने यहां आयोजित एक इवेंट के दौरान इंडोर ट्रिपल जम्प स्पर्धा में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता जांगो के कोच टेडी टैमघो ने 2011 में जो रिकार्ड बनाया था, उसे उन्होंने 15 सेमी के अंतर से तोड़ दिया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक 18.07 मीटर दूरी के साथ जांगो अब इंडोर इवेंट्स में 18 मीटर की दूरी नापने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।

इसके साथ जांगो कोई विश्व रिकार्ड कायम करने वाले बुरकीना फासो को पहले एथलीट बन गए हैं। साथ ही वह पुरुषों की जम्प इवेंट में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले पहले अफ्रीकी एथलीट भी बन गए हैं।
(आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट