अंतरराष्ट्रीय
इंडोनेशिया में लैंड स्लाइड होने से कुल 27 लापता
11-Jan-2021 3:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जकार्ता, 11 जनवरी | सप्ताहांत में इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में आए विनाशकारी भूस्खलन में लापता लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 13 हो गई। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ आपदा अधिकारी ने दी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के आपातकालीन इकाई के प्रमुख बुदी बुदिमन ने कहा, "शनिवार को सुमेदंग जिले के सिहांजुआन गांव में यह आपदा भारी बारिश के कारण हुई।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, "हमें रिपोर्ट मिली है कि भूस्खलन के बाद अभी और लोग लापता हैं।"
बुदिमान ने कहा कि एक पहाड़ी की ढलान में स्थित भूस्खलन से 18 घर नष्ट होने के साथ ही 18 लोग घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को बचाने के लिए खोज एवं बचाव अभिनयान को सोमवार को फिर से शुरू किया गया है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे