अंतरराष्ट्रीय

पाक के बांग्लादेशियों के वीजा से प्रतिबंध हटाने की जानकारी नहीं : विदेश मंत्री
10-Jan-2021 3:08 PM
पाक के बांग्लादेशियों के वीजा से प्रतिबंध हटाने की जानकारी नहीं : विदेश मंत्री

सुमी खान 

ढाका, 10 जनवरी  बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. अब्दुल मोमन ने शनिवार को ढाका में पाकिस्तान हाई कमिशन द्वारा बांग्लादेशियों के लिए वीजा पर सभी प्रतिबंध हटाए जाने की किसी भी तरह की जानकारी मिलने से मना कर दिया।

मोमन ने आईएएनएस को बताया, "मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि पाकिस्तान हाई कमिशन ने यहां बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।"

विदेश मंत्री शुक्रवार को अल जजीरा में एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि ढाका में पाकिस्तान हाई कमिशन ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए वीजा पर सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने गुरुवार को 1971 के नरसंहार के लिए पाकिस्तान से आधिकारिक तौर पर माफी की मांग की थी।

ढाका में पाकिस्तान के नए हाई कमिशनर इमरान अहमद सिद्दीकी के सौजन्य से आए फोन के दौरान बांग्लादेश के विदेश मामलों के मंत्री शहरियार आलम ने कहा था कि, नरसंहार के लिए माफी, बांग्लादेश में फंसे पाकिस्तानियों के प्रत्यावर्तन को पूरा करना और संपत्ति के विभाजन को निपटाना आवश्यक मामले थे।

सिद्दीकी ने कहा, "पाकिस्तानी नागरिकों पर बांग्लादेश के प्रतिबंध अभी भी लागू हैं और इसीलिए मैंने राज्य मंत्री को सूचित किया कि हमने अपनी तरफ से सभी प्रतिबंध उठा लिए हैं।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट