अंतरराष्ट्रीय

वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल हिल्स में ट्रंप समर्थकों के उत्पात के बाद हुए हिंसक संघर्ष और दंगों के बाद एक बार फिर अमेरिकी संसद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत पर मुहर लगाने के लिए चर्चा शुरू कर दी है.
कैपिटल्स हिल्स में हुई हिंसा के दौरान अब तक कुल चार लोगों की मौत हो गई है.
ट्रंप समर्थक अचानक ही कैपिटल्स हिल्स में घुसकर चुनावी नतीजों को उलटने की माँग करने लगे थे जिसके बाद अफ़रा-तफ़री मच गई थी और अमेरिकी संसद की सदनों को अपनी चर्चा स्थगित करनी पड़ी थी.
जो बाइडन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में इस तरह दख़ल दिए जाने और ‘विद्रोह’ पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है.
इधर, पहले अपने समर्थकों को कैपिटल हिल्स में जाने के लिए कहने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में उनसे ‘घर जाने’ को कहा. हालाँकि इस बीच वो चुनाव में धोखाधड़ी के अपने आरोपों को दुहराते रहे. (bbc.com)