अंतरराष्ट्रीय

लैरी किंग कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
03-Jan-2021 5:51 PM
लैरी किंग कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

लास एंजिल्स, 3 जनवरी | प्रसिद्ध टॉक शो होस्ट लैरी किंग को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वैरायटी डॉट कॉम ने बताया कि किंग के परिवार के करीबी सूत्रों ने एबीसी न्यूज और सीएनएन को कहा कि किंग का यहां के एक मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है।

एक सूत्र ने एबीसी न्यूज को कहा, लैरी ने बीते वर्षो में कई स्वास्थ्य समस्यओं को सामना किया है और वह इससे भी लड़ रहे हैं। वह एक चैंप हैं।

2019 में, 87 वर्षीय होस्ट को स्ट्रोक आया था और उन्हें एंगियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था।

किंग ने यह भी बताया था कि 2017 में उन्हें लंग कैंसर का इलाज कराया था। 1987 में उन्हें मेजर हर्ट अटैक भी आया था।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट