अंतरराष्ट्रीय

लंबी मार्च की योजना के लिए मिल सकते हैं पीडीएम प्रमुख
06-Dec-2020 5:56 PM
लंबी मार्च की योजना के लिए मिल सकते हैं पीडीएम प्रमुख

इस्लामाबाद, 6 दिसंबर | मुल्क के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन वाले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मंगलवार को यहां अपने सरकार विरोधी अभियान के अगले चरण की योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे। बैठक के दौरान शनिवार को कई पीडीएम नेताओं ने डॉन न्यूज को बताया कि पार्टियों के प्रमुख अलग-अलग प्रस्तावों पर सत्तारूढ़ सरकार पर दबाव बनाने, लंबे मार्च की रणनीति को लेकर बैठक में कई विकल्प पर चर्चा करेंगे।

पीडीएम के सूत्रों ने डॉन को बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के सदस्य इस्तीफा सौंपने के बाद इस्लामाबाद में बेमियादी धरने के पक्ष में थे।

लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को अभी भी इस प्रस्ताव पर मंजूरी देना बाकी है और इस पर अंतिम निर्णय लेने से पहले इन-हाउस परामर्श के लिए उन्होंने समय मांगा है।

पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल ने डॉन न्यूज को बताया, "हां, हम अनिश्चितकालीन धरना के लिए योजना बना रहे हैं।"

पीडीएम 13 दिसंबर को लाहौर में अपना अंतिम सार्वजनिक पावर शो आयोजित करने के लिए तैयार है, जो कि राजधानी इस्लामाबाद के लिए संभावित मार्च से पहले सरकार और विपक्ष के बीच अंतिम आमना-सामना होगा।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट