अंतरराष्ट्रीय

कोरोना वैक्‍सीन अकेले महामारी को रोकने के लिए पर्याप्‍त नहीं- WHO प्रमुख
16-Nov-2020 9:52 PM
कोरोना वैक्‍सीन अकेले महामारी को रोकने के लिए पर्याप्‍त नहीं- WHO प्रमुख

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि एक वैक्‍सीन खुद कोरोना वायरस महामारी को नहीं रोक सकती. गौरतलब है कि सामने आने के बाद से कोरोना की महामारी लगातार बढ़ती जा रही है और अब तक पांच करोड़ 40 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यहीं नहीं, करीब करीब 13 लाख लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने कहा, 'एक वैक्‍सीन हमारे पास मौजूद अन्‍य टूल्‍स के पूरक का काम करेगी, यह उसे रिप्‍लेस नहीं कर सकती.' WHO के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, यूएन हेल्‍थ एजेंसी को 660,905 केस रिपोर्ट हुए जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले शुक्रवार को 645,410 केस रिकॉर्ड किए गए थे. इसने सात नवंबर को दर्ज किए गए 614,013 के आंकड़े को पीछे छोड़ा है. 

टेड्रोस ने कहा कि शुरुआत में वैक्‍सीन की सप्‍लाई आमलोगों के लिए प्रतिबंधित होगी क्‍योंकि इस मामले में शुरुआत में हैल्‍थ वर्कर्स, बुजुर्गों और सर्वाधिक जोखिम वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्‍मीद है कि इससे मृत्‍यु दर में गिरावट आएगी और हैल्‍थ सिस्‍टम को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'इस सबसे भी वायरस की आशंका को पूरी तरह से खत्‍म नहीं किया जा सकता. निगरानी अभी भी रखनी होगी तो लोगों को अभी भी टेस्‍ट कराना होगा और पॉ‍जिटिव होने की स्थिति में क्‍वारंटाइन होना पड़ेगा.' 


अन्य पोस्ट