अंतरराष्ट्रीय

काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद
11-Nov-2020 4:16 PM
काबुल हमलों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

काबुल, 11 नवंबर | काबुल में पिछले 12 घंटों के दौरान हुए 2 धमाकों में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। काबुल पुलिस ने एक बयान में कहा कि काबुल में बुधवार सुबह एक मैगनेटिक आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

टोलो न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, काबुल के पीडी 11 में लैब-ए-जार इलाके में सुबह करीब 06:30 बजे (स्थानीय समय) यह हादसा हुआ।

इस हमले का अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच, काबुल पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात काबुल में काला-ए-वजीर क्षेत्र में अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशों ने अफगान सेना के दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट