अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में कोरोना के 1,699 नए मामले, अब तक 6,108 मौतें
10-Nov-2020 5:49 PM
बांग्लादेश में कोरोना के 1,699 नए मामले, अब तक 6,108 मौतें

ढाका, 10 नवंबर| बांग्लादेश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 1,699 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 423,620 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां कोविड-19 से और 16 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 6,108 हो गई है।

बीडीन्यूज के अनुसार, यहां अब संक्रमण से ज्यादा रिकवरी हो रही है। एक दिन में 1,648 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 341,416 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,520 सैंपलों की जांच की गई।

बांग्लादेश में रिकवरी रेट 80.59 फीसदी है। जबकि मृत्युदर 1.44 फीसदी है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट