अंतरराष्ट्रीय

देखें VIDEO : ग्वाटेमाला में तूफ़ान एटा का क़हर, कम-से-कम 50 मौतें
06-Nov-2020 12:59 PM
देखें VIDEO : ग्वाटेमाला में तूफ़ान एटा का क़हर, कम-से-कम 50 मौतें

मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में तूफ़ान एटा की वजह से हुई मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं के बाद भूस्खलन हुए. जिसमें कम-से-कम 50 लोगों की मौत हो गई है.

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने कहा कि इनमें से लगभग आधे लोगों की मौत एक ही क़स्बे में हुईं हैं, जहां एक पहाड़ी ढहने से लगभग 20 घर कीचड़ में दब गए.

एटा तूफ़ान की वजह से मंगलवार को पड़ोसी निकारागुआ में भी भूस्खलन हुआ था.

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आधे दिन में इतनी बारिश हुई है, जितनी पूरे महीने में होती है.

लगातार हो रही बारिश की वजह से बचावकर्मी सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए इलाक़ों में नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे इलाक़ों में सैन क्रिस्टोबल वेरापज़ शहर भी शामिल है, जहां आधी मौते हुई हैं.

राष्ट्रपति ने कहा, “अभी हम वहां पैदल ही पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कोई और तरीक़ा नहीं हैं.”

एटा तूफ़ान पहले निकारागुआ से टकराया था. वहां वो श्रेणी चार के तूफ़ान के रूप में पहुंचा. 225 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और भारी बारिश हो रही थी.

इसके बाद ये तूफ़ान कमज़ोर पड़ गया और पड़ोसी होंडुरास और बाद में ग्वाटेमाला में पहुंच गया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, माना जा रहा है पूरे मध्य अमेरिकी क्षेत्र में एटा तूफ़ान की वजह से 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

रॉयटर्स के मुताबिक़, होंडुरास में जलस्तर बढ़ना जारी है, घरों में पानी घुस गया है. बचने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए क़रीब 500 लोगों को सरकार ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

होंडुरास और ग्वाटेमाला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग पानी से भरी सड़कों से किस तरह निकल रहे हैं. घर और गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.

अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि एटा तूफ़ान अब भी मध्य अमेरिका में भारी बारिश और जानलेवा बाढ़ का कारण बना हुआ है.

तूफ़ान अब उत्तर-पूर्व में क्यूबा और अमेरिका के फ्लोरिडा प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इस इस सप्ताहांत तूफान के फिर से भयानक रूप लेने की आशंका है.


अन्य पोस्ट