अंतरराष्ट्रीय

जीत से पहले ही बाइडन ने ट्रांज़िशन वेबसाइट शुरू की
05-Nov-2020 12:31 PM
जीत से पहले ही बाइडन ने ट्रांज़िशन वेबसाइट शुरू की

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो भी उम्मीदवार जीतता है वो जनवरी में व्हाइट हाउस पहुंचने की तैयारी से पहले अपनी एक ट्रांज़िशन टीम का गठन करता है.

जैसा कि हम जानते हैं कि चुनाव में अभी तक कोई विजेता नहीं है लेकिन दोनों उम्मीदवारों को भरोसा है कि वे जीतेंगे. दोनों इस तह का नज़रिया पेश कर रहे हैं ताकि पद की दौड़ में वे आगे दिखें.

अब जो बाइडन ने ‘बिल्ड बैक बेटर’ नाम से ट्रांज़िशन वेबसाइट शुरू की है.

इसमें लिखा है, 'देश जिस तरह के संकट से गुज़र रहा है उनमें महामारी से लेकर आर्थिक मंदी और जलवायु परिवर्तन से लेकर नस्लीय अन्याय जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं. ट्रांज़िशन टीम पूरी तेज़ी के साथ तैयारी करेगी जिससे बाइडन-हैरिस प्रशासन पहले दिन से काम शुरू कर सके.'

बुधवार को बाइडन ने दोहराया था कि उनके राष्ट्रपति बनने के पहले दिन ही पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका दोबारा शामिल होगा.

बुधवार को अमेरिका आधिकारिक तौर पर इस समझौते से निकल गया था. 2016 में उन्होंने इसका वायदा किया था. 


अन्य पोस्ट