अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क, 4 नवंबर। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है। कई राज्यों के नतीजे आ चुके है, वहीं कई राज्यों रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के बीच कड़ी लड़ाई चल रही है। कुछ वक्त में साफ हो जाएगा कि अमेरिका की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को एक और मौका दिया है या फिर बाइडेन के हाथों में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।
ट्रंप ने फ्लोरिडा और टेक्सस में बहुत ही कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। आ रहे प्रोजेक्शन्स के मुताबिक, ट्रंप को इंडियाना के अलावा ओक्लाहोमा और केंटकी में जीत मिली। वहीं जो बाइडेन ने वरमॉन्ट के अलावा मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया राज्य जीत लिया है।
जो बाइडेन को कुल 18 राज्यों में जीत मिलती दिख रही है, जिसमें उनके गृहराज्य डेलावेयर सहित न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी शामिल है। बाइडेन को जहां-जहां जीत मिली है, वहां 2016 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी जीत मिली थी।
इसके साथ ही जो बाइडेन के पास 223 इलेक्टोरल वोट्स हैं और ट्रंप के पास अधिकतम 214 वोट हैं। हालांकि, अभी भी एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशीगन, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के रुझान अभी नहीं आए हैं। जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत है।
कोविड-19 के बीच हुए इन चुनावों में कई सर्वे के मुताबिक, पूरा अमेरिका दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच बंट गया है। Edison Research ने कहा कि ट्रंप कंजर्वेटिव राज्य माने जाने वाले इंडियान में जीतेंगे, वहीं Associated Press ने कहा था कि ट्रंप केंटकी में जीत सकते हैं। ट्रंप अब तक की मतगणना में इन दोनों राज्यों को जीत चुके हैं। Fox News ने बताया था कि बाइडेन डेमोक्रेटिक रुझान रखने वाले वरमॉन्ट और वर्जीनिया में जीत सकते हैं।
बाइडेन और हैरिस विलमिंगटन, डेलावेयर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। जबकि, ट्रंप व्हाइट हाउस से चुनाव नतीजों को देख रहे हैं उन्होंने चुनिंदा अतिथियों को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है। चुनाव परिणाम के मद्देनजर व्हाइट हाउस और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं। अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदाता हैं। यहां 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं।
मंगलवार तडक़े प्रचार से लौटे ट्रंप (74) ने चुनावी रैलियों में खुद के नृत्य के एक छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘मतदान करें, मतदान करें, मतदान करें।’ बाइडेन (77) ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘मतदान का दिन है। जाइए, वोट दीजिए अमेरिका।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘2008 और 2012 में आपने इस देश का नेतृत्व करने के लिए बराक ओबामा का साथ देने में मुझ पर भरोसा जताया। आज मैं एक बार फिर आपसे विश्वास जताने के लिए कह रहा हूं। मुझ पर और कमला (हैरिस) पर भरोसा जताइए। हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे।’
उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने मतदाताओं से कहा कि ‘अगर आपने मतदान कर दिया है तो शुक्रियाय लेकिन हमें अब भी आपकी मदद की जरूरत है।