अंतरराष्ट्रीय

तुर्की : भूकंप के 91 घंटे बाद 4 साल की बच्ची बचाई गई
03-Nov-2020 5:57 PM
तुर्की : भूकंप के 91 घंटे बाद 4 साल की बच्ची बचाई गई

अंकारा, 3 नवंबर | तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में आए एक भीषण भूकंप के 91 धंटे के बाद मंगलवार को बचावकर्मियों ने इमारतों के मलबे से चार साल की एक बच्ची को बाहर निकाला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीवी ब्रॉडकास्टर के लाइव फुटेज में बचावकर्मियों द्वारा मलबे से बच्ची को बाहर निकालते हुए दिखाया गया है।

एक बचावकर्मी ने एनटीवी को बताया कि टीम को बच्ची अपने अपार्टमेंट के रसोईघर में मिली और वह अच्छी स्थिति में थी।

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है और इसके झटके में कुल 1,026 लोग घायल हुए हैं।

एएफएडी ने कहा कि प्रांत में कुल पांच ध्वस्त इमारतों के मलबे के आसपास दिन-रात खोज और बचाव अभियान चल रहा है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया जा रहा है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट