अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रिया के वियना में 'आतंकी' हमला, गोलीबारी में दो की मौत, हमलावर की तलाश जारी
03-Nov-2020 9:31 AM
ऑस्ट्रिया के वियना में 'आतंकी' हमला, गोलीबारी में दो की मौत, हमलावर की तलाश जारी

photo courtesy Reuters


ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में कुछ हथियारबंद बंदूकधारियों ने छह जगहों पर गोलीबारी की है जिसमें पुलिस के अनुसार कम-से-कम दो लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं.

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेल्टियन क्रूज़ ने इसे एक 'आतंकवादी हमला' बताया है और कहा है कि एक हमलावर मारा गया है.

ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने बताया है कि अभी कम-से-कम एक और हमलावर की तलाश की जा रही है.

गोलीबारी वियना के सेंट्रल सिनेगॉग (यहूदी उपासना स्थल) के पास हुई मगर ये स्पष्ट नहीं है कि हमले का निशाना यही जगह थी.

वियना के मेयर ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत गोलीबारी की जगह ही हो गई जबकि एक अन्य महिला ने घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.

समझा जा रहा है कि अभी 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें छह की स्थिति गंभीर है. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

हमला ऑस्ट्रिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद पूरे देश में नई सख़्तियाँ लागू किए जाने के कुछ ही घंटे पहले हुआ.

उस समय बहुत सारे लोग बारों और रेस्तरां में लुत्फ़ उठा रहे थे जिन्हें अब नवंबर के अंत तक बंद कर दिया गया है.

हमले के बारे में क्या पता है?

पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की ये घटना वियना के साइटेनस्टेटेनगास सिनेगॉग के पास हुई जो शहर का मुख्य यहूदी मंदिर है.

यहूदी समुदाय के एक नेता ऑस्कर ड्यूश ने ट्वीट किया कि हमला स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे हुआ जब सिनेगॉग बंद था.

ऑस्ट्रियाई मीडिया में बताया गया है कि सिनेगॉग की सुरक्षा कर रहा एक पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गया.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी में कितने हमलावर शामिल थे. स्थानीय मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा है कि एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में लोग भागते दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार एक चश्मदीद ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ़ से कहा कि आवाज़ पटाखे की तरह थी लेकिन बाद में पता चला कि गोलीबारी हुई है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा है कि वियना में हमला दुखद है. मैक्रों ने कहा, ''फ़्रांस के बाद हमारे क़रीब देश ऑस्ट्रिया को निशाना बनाया गया है. हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे.''(bbc)


अन्य पोस्ट