अंतरराष्ट्रीय

बोको हराम ने की 13 हत्याएं, 6 का अपहरण
02-Nov-2020 3:47 PM
बोको हराम ने की 13 हत्याएं, 6 का अपहरण

अबुजा 02 नवंबर (स्पूतनिक)। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन बोको हराम ने 13 बेकसूर लोगों की हत्या कर दी है और छह का अपहरण कर लिया है।

स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।मीडिया के अनुसार आतंकवादियों ने रविवार को देश के पूर्वोत्तर बोर्नो स्टेट के ताकुलशे गांव में हमला किया। आतंकवदियों ने हमले के दौरान ग्रामीणों के सभी पशुधन और कृषि उपज ले गये और छह लोगों का अपहरण भी कर लिया।

गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन देशभर में इस्लामिक शरिया कानून को लागू करने की मांग को लेकर आये दिन कहीं न कहीं हमले करते रहता है जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जान चली जाती हैं। वर्ष 2015 में बोको हराम कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़ गया।


अन्य पोस्ट