अंतरराष्ट्रीय
तिब्बत की पहली पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी शांगहाई से रवाना
26-Aug-2020 7:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 26 अगस्त। 25 अगस्त को तिब्बत की पहली पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी शांगहाई से रवाना हुई। यह रेलगाड़ी पर्यटन-थीम पर आधारित है। जिसका मकसद तिब्बत में पर्यटन संसाधनों का प्रसार करना है। तिब्बत की पर्यटन-थीम वाली हाई-स्पीड रेलगाड़ी में फोटो, चित्र, पोस्टर और वीडियो आदि के माध्यम से तिब्बत के शाननान क्षेत्र में पर्यटन संसाधन का परिचय दिया गया है। इसमें सवार होकर यात्री तिब्बत के शाननान क्षेत्र के विशेष प्राकृतिक ²श्यों का आनन्द उठा सकते हैं।
इस साल महामारी की रोकथाम में भारी प्रगति हासिल करने की स्थिति में तिब्बत के विभिन्न पर्यटन विभागों ने सभी पर्यटन क्षेत्रों में 83.3 लाख पर्यटकों का सत्कार किया। मई और जून माह में तिब्बती पर्यटन की सकारात्मक वृद्धि साबित की गयी है।(IANS)
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


