अंतरराष्ट्रीय

विश्व बैंक के महानिदेशक की चेतावनी: महामारी से 10 करोड़ लोग हो सकते हैं अत्यंत गरीब
23-Aug-2020 7:09 PM
विश्व बैंक के महानिदेशक की चेतावनी: महामारी से 10 करोड़ लोग हो सकते हैं अत्यंत गरीब

बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)| विश्व बैंक के महानिदेशक डेविड मालपास ने हाल ही में यह चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी से 10 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी में वापस लौट सकते हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने यह अनुमान लगाया कि कोविड-19 महामारी से 6 करोड़ लोग अति गरीबी की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन नए अनुमान के अनुसार यह स्थिति बिगड़ रही है। 7 करोड़ से 10 करोड़ तक लोग अत्यधिक गरीबी में कैद हो जाएंगे।

मालपास ने कहा कि अगर महामारी की स्थिति गंभीर होती है तो इस संख्या के बढ़ने की संभावना है।

विश्व बैंक ने यह वचन दिया कि आपात स्थितियों का मुकाबला करने के लिए 2021 के जून तक 100 देशों को 1 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई जाएगी। इस वर्ष के जून के अंत तक विश्व बैंक ने 21 लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


अन्य पोस्ट