अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने ईरान से कहा है कि सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए उसे दो काम करने होंगे.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका खाड़ी क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है.
ट्रंप ने कहा, "पहली बात, कोई परमाणु हथियार नहीं. और दूसरी बात, प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद हो."
उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में "हज़ारों की संख्या में लोगों को मारा जा रहा है."
उन्होंने कहा, "इस समय बहुत बड़े और ताक़तवर अमेरिकी जहाज़ ईरान की ओर बढ़ रहे हैं. अच्छा होगा कि हमें उनका इस्तेमाल न करना पड़े."
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ हफ़्तों से ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता करने का दबाव बढ़ाया जा रहा है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आक्रमण की स्थिति में ईरान 'तुरंत और पूरी ताक़त से जवाब देने' के लिए तैयार है और सेनाओं की 'उंगलियां ट्रिगर पर हैं'. (bbc.com/hindi)


