अंतरराष्ट्रीय

अमेज़न ने बड़े पैमाने पर छंटनी का किया एलान, इतनी जाएंगी नौकरियां
29-Jan-2026 9:17 AM
अमेज़न ने बड़े पैमाने पर छंटनी का किया एलान, इतनी जाएंगी नौकरियां

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अमेज़न ने पुष्टि की है कि वह 16 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

यह घोषणा उस ईमेल के कुछ घंटों बाद आई, जिसे ग़लती से कर्मचारियों को भेज दिया गया था. इस ईमेल में वैश्विक स्तर पर नई छंटनी का ज़िक्र था.

बीबीसी की ओर से देखे गए इस ईमेल को मंगलवार देर रात भेजा गया था. इसमें बताया गया था कि अमेरिका, कनाडा और कोस्टा रिका में कई कर्मचारियों की नौकरियां ख़त्म की गई हैं. ईमेल में कहा गया था कि यह क़दम कंपनी को 'मज़बूत बनाने' के लिए उठाया गया है.

हालांकि, इसे कुछ ही समय बाद रद्द कर दिया गया.

लेकिन बुधवार सुबह अमेज़न ने आधिकारिक तौर पर छंटनी की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह फैसला संगठन में 'नौकरशाही कम करने' के तहत लिया गया है.

अमेज़न में पीपल एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेथ गैलेटी ने कहा कि कंपनी हर कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना नहीं बना रही है.

अमेज़न में दुनिया भर में क़रीब 15 लाख लोग काम करते हैं. इनमें से लगभग 3.5 लाख कर्मचारी कॉर्पोरेट भूमिकाओं में हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट