अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान के सीनियर अधिकारियों और उनके परिवारों को अमेरिका में रहने का विशेषाधिकार ख़त्म कर दिया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
बयान में कहा गया है, "ऐसे समय में जब ईरानी लोग अपने बुनियादी अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इस हफ़्ते अमेरिका में सीनियर ईरानी अधिकारियों और उनके परिवारों के निवास अधिकारों को रद्द करने के लिए कार्रवाई की है."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "जो लोग ईरानी शासन के क्रूर दमन से फ़ायदा उठा रहे हैं, उन्हें हमारे देश की इमिग्रेशन व्यवस्था से लाभ उठाने का कोई अधिकार नहीं है."
पिछले हफ़्ते अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय ने ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारीजानी की बेटी को निष्कासित कर दिया था.
विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य ने बीबीसी पर्शियन को इसकी पुष्टि की.
फ़ातिमा अर्देशिर लारीजानी अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान विभाग में कार्यरत थीं. (bbc.com/hindi)


