अंतरराष्ट्रीय

यूरोपीय संघ ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को 'आतंकवादी सूची' में डाला
30-Jan-2026 8:50 AM
यूरोपीय संघ ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को 'आतंकवादी सूची' में डाला

यूरोपीय संघ (ईयू) ने ईरान में हाल के हफ़्तों में प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हुई कार्रवाई के जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी को अपनी 'आतंकवादी सूची' में डाल दिया है.

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स देश की एक बड़ी सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक ताक़त है.

यूरोपियन यूनियन कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को 'आतंकवादी संगठन' घोषित किए जाने का स्वागत किया है.

ईयू की शीर्ष राजनयिक काया कलास ने कहा कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने यह "निर्णायक क़दम" इसलिए उठाया क्योंकि "दमन का जवाब दिया जाना ज़रूरी है".

फ़ैसले से पहले उन्होंने कहा था कि इस क़दम के बाद आईआरजीसी अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे जिहादी संगठनों के बराबर की श्रेणी में आ जाएगा.

मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि दिसंबर और जनवरी में कई हफ़्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों की हत्या की. इस कार्रवाई में आईआरजीसी भी शामिल है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट