अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिगा के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संवेदनशील मुद्दों पर सीधे बातचीत करने के लिए तैयार हैं.
यूक्रेनी पोर्टल येव्रोपेस्का प्रावदा के साथ एक इंटरव्यू में सिबिगा ने कहा कि शांति समझौते की तलाश में सबसे संवेदनशील मुद्दों को सुलझाना अभी बाकी है. इनमें क्षेत्रीय सवाल और रूस के कब्जे वाला जापोरिझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं. सिबिगा ने कहा कि जेलेंस्की इन मुद्दों को हल करने के लिए पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं.
रूस युद्धविराम की शर्त के रूप में यूक्रेन से क्षेत्रीय रियायतों की मांग कर रहा है, विशेष रूप से डोनेतस्क और लुहांस्क क्षेत्रों से यूक्रेनी सेना की वापसी. यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन, जापोरिझिया संयंत्र, युद्ध की शुरुआत के कुछ ही समय बाद मार्च 2022 से रूसी सैनिकों के कब्जे में है.
जेलेंस्की ने पहले भी कई बार रूसी राष्ट्रपति के साथ बैठक का आह्वान किया है, जबकि मॉस्को लगातार इस पर अनिच्छुक रहा है. पिछले हफ्ते ही यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने महीनों में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में सीधी बातचीत की. (dw.com/hi)


