अंतरराष्ट्रीय

रूस और भारत अगले महीने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे
28-Jan-2026 4:47 PM
रूस और भारत अगले महीने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे


रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बुधवार, 28 जनवरी को रशियन मैरीटाइम बोर्ड की प्रेस सेवा का हवाला देते हुए बताया कि रूस और भारत फरवरी में हिंद महासागर में स्थित बंगाल की खाड़ी में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे.

तास ने बयान जारी करके बताया कि रूसी नौसेना की पैसिफिक फ्लीट का एक युद्धपोत 'मिलन-2026' अभ्यास में भाग लेने के लिए ओमान के मस्कट बंदरगाह से रवाना होगा. इसके बाद, यह युद्धपोत 18 से 25 फरवरी तक भारतीय बंदरगाह विशाखापत्तनम का एक अनौपचारिक दौरा भी करेगा.

इस मेगा इवेंट में रूस और अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है. इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 18 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी भारत के विशाखापत्तनम में निर्धारित है. यह आयोजन 'मिलन' बहुपक्षीय नौसैनिक युद्धाभ्यास के साथ आयोजित किया जाएगा, जो भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान द्वारा हर दो साल में आयोजित किया जाता है. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट