अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश सरकार का फ़ैसला, इंडियन इकोनॉमिक ज़ोन प्रोजेक्ट रद्द किया
27-Jan-2026 6:26 PM
बांग्लादेश सरकार का फ़ैसला, इंडियन इकोनॉमिक ज़ोन प्रोजेक्ट रद्द किया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने चटगांव के मीरसराय में प्रस्तावित इंडियन इकोनॉमिक ज़ोन प्रोजेक्ट को रद्द करने की घोषणा की है.

इंडियन इकोनॉमिक ज़ोन की जगह अब एक रक्षा औद्योगिक पार्क बनाने का फ़ैसला किया गया है.

बीबसी बांग्ला के मुताबिक़, बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण (बीईजेडए) के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी आशिक महमूद बिन हारून ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह जानकारी दी.

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफ़ीकु़ल आलम भी मौजूद थे. यह जानकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की ओर से दी गई है.

यह निर्णय सोमवार को ढाका के तेजगांव स्थित मुख्य सलाहकार के कार्यालय में बीईजेडए गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफे़सर मोहम्मद यूनुस ने की.

बीईजेडए के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी आशिक महमूद ने बताया कि मीरसराय में भारत के प्रस्तावित इंडियन इकोनॉमिक ज़ोन के लिए बड़े पैमाने पर ज़मीन आवंटित की गई थी. चूंकि वह परियोजना रद्द हो गई, इसलिए इस ज़मीन को एक नए रक्षा औद्योगिक पार्क के रूप में इस्तेमाल करने का फ़ैसला लिया गया है.

हाल के वैश्विक संघर्षों का उदाहरण देते हुए चौधरी आशिक महमूद ने कहा कि कभी-कभी आधुनिक लड़ाकू विमानों की कमी नहीं, बल्कि गोला-बारूद या टैंक के धुरों जैसे बुनियादी उपकरणों की कमी ही बड़े संकट का कारण बनती है. उन्होंने घरेलू स्तर पर ऐसे उपकरणों के उत्पादन की क्षमता विकसित करने की ज़रूरतों पर ज़ोर दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट