अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा है कि वह अमेरिका और चीन के रिश्तों के बीच किसी एक को चुनने के लिए मजबूर नहीं होंगे. यह बयान उन्होंने आठ साल बाद किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री की चीन यात्रा से पहले दिया है.
पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन व्यापार, सुरक्षा और रक्षा के मामलों में अमेरिका के साथ क़रीबी रिश्ते बनाए रखेगा.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "चीन को नज़रअंदाज़ करना समझदारी नहीं होगी."
ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की यह यात्रा ब्रिटिश कंपनियों के लिए बड़े मौक़े ला सकती है.
इस दौरे में उनके साथ ब्रिटेन के दर्जनों कारोबारी नेता भी जाने वाले हैं.
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन ने लंदन में एक बड़े नए चीनी दूतावास के निर्माण की विवादित योजना को मंज़ूरी दी है. (bbc.com/hindi)


