अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा- ग़ज़ा में अब कोई बंधक नहीं
27-Jan-2026 9:35 AM
इसराइली सेना ने कहा- ग़ज़ा में अब कोई बंधक नहीं

इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा में बचे आख़िरी बंधक का शव बरामद कर लिया है.

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने एक्स पर पोस्ट किया, "आधिकारिक तौर पर ग़ज़ा में अब कोई बंधक नहीं है."

अपने एक और पोस्ट में इसराइली सेना ने लिखा, "हमारे पास मौजूद जानकारी और इंटेलिजेंस के अनुसार, 24 साल के रैन ग्विली, जो इसराइली पुलिस स्पेशल फ़ोर्सेज़ में थे, 7 अक्तूबर, 2023 की सुबह लड़ाई में उनकी मौत हो गई थी और उनके शव को ग़ज़ा ले जाया गया था."

इसराइली सेना ने बताया कि रैन ग्विली के शव की पहचान हो गई है और उन्हें दफ़नाने के लिए इसराइल वापस लाया जाएगा.

बीते साल अक्तूबर में हमास के साथ सीज़फ़ायर शुरू होने के बाद से इसराइली सेना रैन ग्विली की तलाश कर रही थी.

हमास को सीज़फ़ायर लागू होने के 72 घंटों के अंदर सभी बंधकों, ज़िंदा और मृत को वापस करना था.

20 ज़िंदा इसराइली बंधकों और 27 मृत बंधकों (इसराइली और विदेशी) के शव सौंप दिए गए थे, लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से हमास कह रहा था कि वह ग्विली का पता नहीं लगा पाया है.

रविवार को इसराइल ने कहा था कि ग्विली को ढूंढने और वापस लाने का ऑपरेशन पूरा होने के बाद वह मिस्र के साथ ग़ज़ा की मुख्य सीमा को फिर से खोल देगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट