अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ़ ने बांग्लादेश को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के रुख़ पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, नामीबिया, ज़िम्बाब्वे, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान, इन 10 देशों की संयुक्त क्रिकेट व्यूअरशिप लगभग उतनी ही है, जितनी अकेले बांग्लादेश की है.
मोहम्मद यूसुफ़ ने दावा किया कि 10 देशों की कुल व्यूअरशिप '178 मिलियन' है, जबकि सिर्फ़ बांग्लादेश की व्यूअरशिप '176 मिलियन' है.
उन्होंने कहा, "दुनियाभर के दर्शकों पर टिके इस खेल (क्रिकेट) में अगर बांग्लादेश की सुरक्षा से जुड़ी जायज़ चिंताओं को नज़रअंदाज़ किया जाता है, तो यह खेल के प्रबंधन और उसके नियमों की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है."
मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा, "जब फै़सलों में चयनात्मक रवैया अपनाया जाता है, तो निष्पक्षता ख़त्म हो जाती है. क्रिकेट को प्रभाव के आधार पर नहीं, बल्कि सिद्धांतों के आधार पर चलाया जाना चाहिए." (bbc.com/hindi)


