अंतरराष्ट्रीय

'पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार ना करके ये करना चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की राय
27-Jan-2026 8:50 AM
'पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार ना करके ये करना चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की राय

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार का विरोध किया है.

उनका कहना है कि पाकिस्तान को मैच का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, बल्कि काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए, ताकि विरोध दर्ज कराया जा सके.

अपने यूट्यूब चैनल बासित अली शो पर बासित अली ने कहा, "पाकिस्तान को बहिष्कार नहीं करना चाहिए, बल्कि काली आर्मबैंड पहनकर भारत के ख़िलाफ़ मैच खेलना चाहिए."

उन्होंने कहा कि क्रिकेट अब सिर्फ़ 'जेंटलमैन का खेल' नहीं रहा, बल्कि यह तेज़ी से 'राजनीतिक' होता जा रहा है.

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर बहिष्कार करना ही है तो टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मैच का इंतज़ार क्यों किया जाए.

बासित अली ने कहा, "अगर बहिष्कार करना है तो 15 फ़रवरी के भारत-पाकिस्तान मैच का इंतज़ार क्यों? 1 फ़रवरी को होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच में ही कर दीजिए."

बासित अली ने यह भी कहा कि उनके कुछ भारतीय दोस्तों ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान को सीनियर टूर्नामेंट के बजाय अंडर-19 वर्ल्ड कप में पहले कदम उठाना चाहिए.

उनका कहना है कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर करने के फ़ैसले ने क्रिकेट को नुक़सान पहुंचाया है.

बासित ने कहा, "उन फ़ैसलों के साइड इफेक्ट अब दिख रहे हैं और आगे भी लंबे समय तक दिखेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट