अंतरराष्ट्रीय

सऊदी और तुर्की समेत कई देशों ने सोमालीलैंड का किया था विरोध, अब ट्रंप के बेटे ने दिखाई दिलचस्पी
24-Jan-2026 8:41 AM
सऊदी और तुर्की समेत कई देशों ने सोमालीलैंड का किया था विरोध, अब ट्रंप के बेटे ने दिखाई दिलचस्पी

सोमालीलैंड को हाल ही में इसराइल ने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी थी. इसराइल के इस रुख़ का चीन के अलावा ज़्यादातर इस्लामिक देशों ने विरोध किया था.

सोमालीलैंड सोमालिया के भीतर है लेकिन 1991 से यह अलग देश के रूप में ख़ुद को चला रहा है.

इसराइल पहला देश है, जिसने स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है.

सऊदी, क़तर, तुर्की और पाकिस्तान ने इसराइल के इस फ़ैसले का कड़ा विरोध किया था. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोमालीलैंड में दिलचस्पी दिखाई है.

सोमालीलैंड के राष्ट्रपति अब्दुररहमान मोहम्मद अब्दुल्लाही ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बेटे और बिज़नेसमैन एरिक ट्रंप से मुलाक़ात की है. उन्होंने इसराइल के राष्ट्रपति आइज़ैक हरज़ोग से भी मुलाक़ात की है.

ये अलग-अलग बैठकें स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के दौरान हुईं.

सोमालिया से अलग हुआ यह क्षेत्र देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाने और विदेशी निवेश को क्षेत्र में लाने की कोशिशें लगातार कर रहा है.

अब्दुल्लाही ने हरज़ोग के साथ हुई बैठक के बारे में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारी बातचीत का फ़ोकस सोमालीलैंड और इसराइल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने और आगे बढ़ाने पर रहा."

पिछले महीने, सोमालीलैंड को मान्यता देने वाला इसराइल पहला देश बना. सोमालिया से स्वतंत्रता की घोषणा के 35 साल बाद यह क़दम उठाया गया.

अब्दुल्लाही के सलाहकार अब्दुररहमान बेल ने बीबीसी को बताया कि एरिक ट्रंप ने "सोमालीलैंड और वहां मौजूद अवसरों में रुचि दिखाई".

बेल ने कहा, "जिन मुद्दों पर हमने चर्चा की, उनमें पशु और कृषि क्षेत्र में वैश्विक निवेशक शामिल थे, जिससे कि हम इन क्षेत्रों का औद्योगीकरण कर सकें और दुनिया के दूसरे हिस्सों में निर्यात कर सकें."

यह क्षेत्र मुख्य तौर पर पशुओं को निर्यात करता है, जो कि मुख्य तौर पर सऊदी अरब जाता है.

एरिक ट्रंप के पास अमेरिकी सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं है, लेकिन वह ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन में एक उच्च पद पर हैं. यही ऑर्गनाइज़ेशन ट्रंप के परिवार के कारोबार को संभालता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट