अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके हाथ पर नीले निशान को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उनका हाथ 'टेबल से टकरा गया' था.
'एयरफ़ोर्स वन' पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने एस्पिरिन को लेकर भी बयान दिया है.
एक पत्रकार ने जब ट्रंप से पूछा कि 'आपके हाथ पर निशान है, क्या आप ठीक हैं?'
इस पर ट्रंप ने कहा, "हां, मैं बिल्कुल ठीक हूं. (हाथ) टेबल से टकरा गया था. तो मैंने उस पर थोड़ी-सी क्रीम लगा ली."
उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि अगर आपको अपने दिल की परवाह है तो एस्पिरिन लीजिए, अगर आप ऐसा निशान नहीं चाहते तो एस्पिरिन मत लीजिए."
"डॉक्टर ने कहा, आपको ये लेने की ज़रूरत नहीं है सर. आप बहुत सेहतमंद हैं. मैंने कहा, मैं कोई जोख़िम नहीं लेना चाहता. तो ख़ैर, एस्पिरिन लेने का यह एक साइड इफ़ेक्ट है."
स्विट्ज़रलैंड के दावोस में जब डोनाल्ड ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम को संबोधित कर रहे थे, तब उनके हाथ पर नीला निशान दिखा था. इसके बाद इसको लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. (bbc.com/hindi)


