अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावोस में एक बैठक की. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ ये मीटिंग "लगभग एक घंटे" चली.
जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि इस मीटिंग में क्या चर्चा हुई, तो उन्होंने कहा, "देखते हैं कि क्या होता है...हर कोई चाहता है कि (रूस-यूक्रेन) युद्ध ख़त्म हो जाए."
वहीं ट्रंप के साथ मीटिंग के बाद ज़ेलेंस्की ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ हुई मीटिंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि युद्ध ख़त्म करने के मक़सद से बनाए गए दस्तावेज़ "लगभग तैयार हैं".
उन्होंने कहा कि यूक्रेन "ईमानदारी और पक्के इरादे" के साथ काम कर रहा है और रूस को "इस हमले को ख़त्म करने" के लिए तैयार रहना चाहिए."
इसके बाद ज़ेलेंस्की से ट्रंप के साथ हुई बैठक को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने ट्रंप के साथ हुई मीटिंग को अच्छा और "बहुत अहम" बताया और समय निकालने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन की "त्रिपक्षीय मीटिंग" करेंगे. (bbc.com/hindi)


