अंतरराष्ट्रीय
नेपाली कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख गगन थापा को मार्च में होने वाले आगामी चुनावों के लिए आधिकारिक तौर पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
यह घोषणा ललितपुर ज़िले के सनेपा में पार्टी मुख्यालय में हुई नव-निर्वाचित केंद्रीय कार्य समिति की बैठक के दौरान की गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नेपाली कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि 49 वर्षीय थापा के नाम का प्रस्ताव उपाध्यक्ष बिश्व प्रकाश शर्मा ने रखा था और दूसरे उपाध्यक्ष पुष्पा भुसाल ने इसका समर्थन किया. इस प्रस्ताव को समिति ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी.
थापा इस महीने की शुरुआत में नेपाली कांग्रेस (एनसी) के अध्यक्ष चुने गए थे. उनके चुनाव के तुरंत बाद, शर्मा ने घोषणा की थी कि थापा पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
इससे पहले, काठमांडू के पूर्व मेयर बालेन शाह और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के बीच हुए समझौते के तहत 35 साल के बालेन शाह को पार्टी की तरफ़ से पीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है.
जबकि पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को भी उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. (bbc.com/hindi)


