अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बर्फ़बारी, कम से कम 40 लोगों की मौत
24-Jan-2026 10:03 AM
अफ़ग़ानिस्तान में भारी बर्फ़बारी, कम से कम 40 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि भारी बर्फ़ीले तूफ़ान की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है.

तालिबान सरकार का कहना है कि कई प्रांतों में लोगों की मौत हुई है, जहाँ बर्फ़बारी से हिमस्खलन हुआ, घर तबाह हो गए और सड़कें बंद हो गईं.

ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ प्रभावित इलाक़े, दूरदराज़ के हैं और वहाँ पहुँचना मुश्किल है.

ऐसे इलाक़ों के लोगों से संपर्क कट गया है. सालों के सूखे के बाद इस हफ़्ते अफ़ग़ानिस्तान में भारी बर्फ़बारी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट