अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ़ पीस' के लिए हस्ताक्षर समारोह, कौन-कौन शामिल हुआ?
22-Jan-2026 5:30 PM
ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ़ पीस' के लिए हस्ताक्षर समारोह, कौन-कौन शामिल हुआ?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड में अपने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' के लिए एक हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की.

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि यह बोर्ड मिडिल ईस्ट और पूरी दुनिया में शांति लाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि "हर कोई" उनके बोर्ड ऑफ़ पीस का हिस्सा बनना चाहता है.

इस समारोह में उज़्बेकिस्तान, अर्जेंटीना और अज़रबैजान के राष्ट्रपतियों से लेकर तुर्की और खाड़ी देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं.

ग़ज़ा के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक नया 'बोर्ड ऑफ़ पीस' बनाया है.

अमेरिका दावा कर रहा है कि उसका 'बोर्ड ऑफ़ पीस' एक नए अंतरराष्ट्रीय शांति संगठन के तौर पर काम करेगा.

हस्ताक्षर समारोह में शामिल देश और उनके प्रतिनिधि:

अर्जेंटीना- राष्ट्रपति जेवियर मिलेई

आर्मीनिया- प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान

अज़रबैजान- राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव

बहरीन- शेख़ ईसा बिन सलमान अल-ख़लीफ़ा

बुल्गारिया- पूर्व प्रधानमंत्री रोसेन ज़ेल्याज़कोव

हंगरी- प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान

इंडोनेशिया- राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो

जॉर्डन- डिप्टी पीएम आयमान सफ़ादी

कज़ाख़स्तान- राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायेव

कोसोवो- राष्ट्रपति वोजोसा उस्मानी

मंगोलिया- प्रधानमंत्री गोम्बोजाविन ज़ंदनशतर

मोरक्को- विदेश मंत्री नासिर बोरिता

पाकिस्तान- प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

पराग्वे- राष्ट्रपति सैंटियागो पेना

क़तर- प्रधानमंत्री शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल-थानी

सऊदी अरब- विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अल-सऊद

तुर्की- विदेश मंत्री हाकान फ़िदान

संयुक्त अरब अमीरात- एग्ज़ीक्यूटिव अफ़ेयर्स अथॉरिटी के अध्यक्ष ख़लदून अल मुबारक

उज़्बेकिस्तान- राष्ट्रपति शावकत मिरोमोनोविच मिर्जियोयेव

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट