अंतरराष्ट्रीय

चीनी और ईरानी विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत, चीन ने क्या कहा?
17-Jan-2026 7:20 PM
चीनी और ईरानी विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत, चीन ने क्या कहा?

भारत में चीन के राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने शनिवार को बताया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची के बीच फ़ोन पर बात हुई है.

शू फ़ेहॉन्ग ने दोनों की फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा कि चीन का मानना है कि ईरानी सरकार और लोग एकजुट होकर सभी मुश्किलों को पार कर लेंगे. देश में स्थिरता बनाए रखेंगे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि चीन चाहता है कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें, संयम से काम लें और बातचीत के ज़रिए मतभेदों को सुलझाएं. चीन इसमें सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

दरअसल, ईरान में एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन चल रहे हैं.

ईरान में प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे. उस दिन तेहरान में स्थानीय व्यापारी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत में एक और बड़ी गिरावट के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट