अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार, 15 जनवरी को अपनी वित्त समिति के अध्यक्ष नजमुल इस्लाम को बर्खास्त कर दिया है. यह फैसला तब लिया गया जब नजमुल ने सार्वजनिक रूप से खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें किसी भी मुआवजे के बजाय बोर्ड को पैसे वापस करने चाहिए.
उनके इस बयान से नाराज होकर खिलाड़ियों ने 'बांग्लादेश प्रीमियर लीग' (बीपीएल) के मैचों का बहिष्कार कर दिया और नजमुल को हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.
इस विवाद की मुख्य वजह भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव है. हाल ही में बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वे बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर उपजे आक्रोश के बाद लिए गए इस फैसले ने ढाका में काफी नाराजगी पैदा की.
इसके विरोध में बांग्लादेश ने अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है. (dw.com/hi)


