अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में संघीय एजेंटों और प्रदर्शनकारियों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'विद्रोह अधिनियम' (इनसरेक्शन एक्ट) लागू करने की धमकी दी है. इस कानून के तहत राष्ट्रपति को अमेरिकी शहरों में सेना तैनात करने का विशेष अधिकार प्राप्त होता है. डॉनल्ड ट्रंप ने स्थानीय राजनेताओं पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल होने का आरोप लगाया है और कहा है कि यदि पेशेवर आंदोलनकारियों को नहीं रोका गया, तो वे सैन्य हस्तक्षेप करेंगे.
मिनीपोलिस शहर में यह तनाव पिछले कुछ दिनों में हुई दो गोलीबारी की घटनाओं के बाद चरम पर पहुंच गया है. ताजा मामले में, एक अमेरिकी आव्रजन अधिकारी (आईसीई एजेंट) ने भागने की कोशिश कर रहे एक वेनेजुएला के नागरिक को गोली मार दी. गृह सुरक्षा विभाग का दावा है कि झड़प के दौरान दो लोगों ने अधिकारी पर झाड़ू और फावड़े से हमला किया था.
स्थानीय प्रशासन और मानवाधिकार कार्यकर्ता इस संभावित सैन्य तैनाती का विरोध कर रहे हैं, जबकि ट्रंप प्रशासन का कहना है कि संघीय अधिकारियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है. फिलहाल मिनीपोलिस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. (dw.com/hi)


