अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ग्रीनलैंड पर बढ़ते दबाव के बीच अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क पहुंचा
16-Jan-2026 9:42 PM
ट्रंप के ग्रीनलैंड पर बढ़ते दबाव के बीच अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क पहुंचा

-पॉलीन कोला

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों का एक समूह डेनमार्क का दौरा कर रहा है.

इस दौरे को आर्कटिक क्षेत्र में स्थित डेनमार्क के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड को अमेरिका के नियंत्रण में लेने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते दबाव के बीच समर्थन के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

ग्यारह सदस्यों वाला यह प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क की संसद के सदस्यों के साथ-साथ वहां के प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिक्सन और ग्रीनलैंड में उनके समकक्ष जेन्स फ़्रेडरिक नेल्सन से भी मुलाकात करेगा.

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका में हुई उच्चस्तरीय वार्ताएं ट्रंप को उनकी योजनाओं से पीछने हटने के लिए राज़ी करने में विफल रहीं.

ट्रंप का कहना है कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है और डेनमार्क संभावित रूसी या चीनी हमलों से उसकी रक्षा नहीं कर सकता. वहीं, डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों ही अमेरिका की इस योजना के विरोध में हैं.

ग्रीनलैंड कम आबादी वाला लेकिन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इलाका है, जो उत्तरी अमेरिका और आर्कटिक के बीच में आता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट