अंतरराष्ट्रीय
हांगकांग पुलिस ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में एक अपार्टमेंट परिसर में लगी भीषण आग में 168 लोगों की मौत हुई. यह संख्या पहले बताई गई संख्या से सात अधिक है.
पुलिस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि पीड़ितों की उम्र छह महीने से 98 साल के बीच थी.
मृतकों में 58 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से कई बुज़ुर्ग निवासी थे, जो दशकों से उस अपार्टमेंट परिसर में रह रहे थे.
'वांग फ़ुक कोर्ट' में लगी यह आग बीते कई दशकों में शहर की सबसे घातक आग थी. वांग फ़ुक कोर्ट, हांगकांग के उत्तर-पूर्वी ताइ पो ज़िले में है.
शहर के नेता जॉन ली ने बुधवार को कहा कि इस आग से जुड़े मामले में 30 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इन पर ग़ैर-इरादतन हत्या, धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार के संदेह हैं.
सुरक्षा सचिव क्रिस टैंग ने कहा कि मरने वालों की अंतिम संख्या 168 है. उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की पहचान का काम पूरा हो चुका है.
इस आग पर क़ाबू पाने के लिए हज़ारों दमकलकर्मियों को तैनात किया गया था. इस अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गई थी. (bbc.com/hindi)


