अंतरराष्ट्रीय

ग्रीनलैंड पर फिर बोले ट्रंप, कहा - ग्रीनलैंड से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं
15-Jan-2026 10:53 AM
ग्रीनलैंड पर फिर बोले ट्रंप, कहा - ग्रीनलैंड से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं

वेनेज़ुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर दबाव बढ़ा दिया है.

उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक ताज़ा पोस्ट में कहा, "अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य से ग्रीनलैंड की जरूरत है. यह उस गोल्डन डोम के लिए बेहद अहम है, जिसे हम बना रहे हैं. नेटो को इसमें हमारी अगुवाई करनी चाहिए. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं, तो रूस या चीन ऐसा करेंगे."

उन्होंने आगे लिखा, "सैन्य रूप से देखें तो अमेरिका की विशाल ताक़त के बिना नेटो एक प्रभावी ताकत या रोकथाम करने वाला संगठन नहीं रह सकता. इस ताक़त का बड़ा हिस्सा मैंने अपने पहले कार्यकाल में खड़ा किया था और अब उसे और ऊंचे स्तर पर ले जा रहा हूं. यह बात वे भी जानते हैं और मैं भी."

ट्रंप ने कहा, "अगर ग्रीनलैंड अमेरिका के हाथ में होता है, तो नेटो कहीं ज़्यादा मजबूत और प्रभावी बनता है. इससे कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है."

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने रूस और चीन की सक्रियता के बारे में डेनमार्क की एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा, "रूस और चीन को हटाना डेनमार्क के बस की बात नहीं...ये काम सिर्फ अमेरिका कर सकता है."

ट्रंप इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका की सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड पर मालिकाना अधिकार जरूरी है.

वहीं ग्रीनलैंड के नेताओं का कहना है कि वे अमेरिका की बजाय डेनमार्क के साथ रहना पसंद करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट